भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने जेल मंत्रालय का प्रभार न होने के बावजूद भी आज प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर के औचक केंद्रीय जेल पहुंचने को एक रहस्यमयी घटना निरूपित करते हुए आशंका जाहिर की है कि वे संभवतः मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर व्यापम महाघोटाले को लेकर जेल में बंद आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और सुधीर शर्मा से मुलाकात करने हेतु गये थे?
आज यहां जारी अपने बयान में श्री अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री श्री गौर का औचक जेल पहुंचना इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि कुछ दिनों पूर्व अपने उज्जैन प्रवास के दौरान उन्होंने यह महत्वपूर्ण बात कही थी कि व्यापमं महाघोटाले को लेकर एक-दो दिन में प्रदेश में कुछ बड़े नामों की गिरफ्तारी हो सकती है। हालाकि, राजनैतिक दबाव के कारण श्री गौर का यह कथन साकार होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इसी बीच एक संदेश वाहक के रूप में उनका केंद्रीय जेल पहुंचना एक गलत राजनैतिक संदेश को परिभाषित कर रहा है। लिहाजा, राज्य सरकार स्पष्ट करे कि गौर किसके निर्देश पर, किसलिए औचक जेल पहुंचे। चूंकि श्री गौर राजधानी भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री नहीं हैं, इस लिहाज से भी उनका जेल पहुंचना अनेकों शंका और कुशंकाओं को जन्म दे रहा है?