आॅन डाक्यूमेंट फरार है पूर्वमंत्री का OSD | Vyapam Scam

भोपाल। पिछले दिनों मंदसौर से लोकल सूत्रों से खबर दी थी कि पूर्वमंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी रहे राजेन्द्र गुर्जर को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट करने वाली टीम एसटीएफ बताई गई थी, परंतु अब खबरें आ रहीं हैं कि उनकी गिरफ्तारी आॅन डाक्यूमेंट दर्ज नहीं हुई है। वो अभी फरार हैं और एसटीएफ उन पर इनाम घोषित करने वाली है। 

एसटीएफ ने गुर्जर के खिलाफ वन रक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल एसटीएफ ने वनरक्षक मामले में मुरैना से एक आरोपी सुधीर गुर्जर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने, देवड़ा के ओएसडी राजेन्द्र गुर्जर के जरिए लाखों का लेनदेन कर परीक्षा पास करना कबूल किया था। जिसके बाद लगातार एसटीएफ इस मामले में राजेन्द्र गुर्जर की भूमिका की जांच कर रही थी। लिहाजा अब एसटीएफ ने राजेन्द्र गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

अधिकृत सूत्रों का कहना है कि राजेन्द्र गुर्जर भूमिगत हो गया है और उसकी गिरफ्तारी शेष है। एसटीएफ उसे फरार घोषित कर इनाम भी रखने वाली है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!