हरसूद। पठानकोट एक्सप्रेस में सोमवार सुबह को नशे में धुत एएसआई ने जमकर उत्पात मचाया। छनेरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की शिकायत के बाद आरपीएफ और हरसूद पुलिस ने एस-4 बोगी में उत्पात मचा रहे खाकी वर्दी पहने यात्री को उतारा। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम दिनेशकुमार है और वह एएसआई के पद पर भोपाल में पदस्थ है। बाद में उसे लॉकअप में बैठा लिया गया।
ट्रेन में भोपाल के ASI ने मचाया उत्पात | Bhopal News
May 12, 2015