इंदौर। मप्र पर्यटन विकास निगम इंदौर से रीवा और जबलपुर के लिए सीधी बस सेवा शनिवार से शुरू करने जा रहा है। रीवा के लिए चलने वाली बस का समय शाम 5.30 बजे रखा गया है, जबकि जबलपुर के लिए बस रात 8.30 बजे रवाना होगी। दोनों रूट पर वॉल्वो बसों का संचालन पर्यटन विभाग ने अपने हाथों में रखा है। रीवा का किराया 1470 रुपए और जबलपुर का 1030 रुपए रखा गया है। उद्घाटन शाम 4.30 बजे पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा करेंगे।
MPT: इंदौर से रीवा और जबलपुर के लिए लक्झरी वाल्वो
May 09, 2015