उज्जैन। कलेक्टर कवींद्र कियावत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हफ्ते में एक दिन साइकिल से ही दफ्तर जाने की शुरूआत मंगलवार से की है। इससे अन्य अफसरों व लोगों को भी साइकिल चलाने की प्रेरणा मिलेगी।कलेक्टर मंगलवार को अपने बंगले से कोठी पैलेस स्थित दफ्तर साइकिल से पहुंचे।
प्रशासनिक कामों को निपटाने के बाद वे दोपहर करीब 2 बजे दशहरा मैदान स्थित मेला कार्यालय में सिंहस्थ की संभागीय समीक्षा बैठक में भी साइकिल से ही पहुंचे। वे जब साइकिल से दफ्तर पहुंचे तो लोगों को आश्चर्य भी हुआ।
वे पहले ऐसे कलेक्टर हैं, जो सरकारी गाड़ी छोड़कर साइकिल से प्रशासनिक काम के लिए दफ्तर पहुंचे। कलेक्टर के सेवानिवृत्त ड्राइवर उदयसिंह ने बताया पहले कोई भी कलेक्टर प्रशासनिक कार्यों के लिए साइकिल से कार्यालय नहीं आए।
कलेक्टर ने बताया किसी विशेष परिस्थिति को छोड़कर वे हर मंगलवार को साइकिल से ही दफ्तर पहुंचेंगे। इससे ईंधन की बचत होगी और व्यायाम के लिए अलग से वक्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साइकिल के उपयोग से प्रदूषण भी कम होगा।