MPPSC: जिला मलेरिया अधिकारी के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन

1 . मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी क्षेत्र - इंदौर द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन हेतु, जिला मलेरिया अधिकारी के पदों की पूर्ति विज्ञापन क्रमांक 03 /चयन/ 2012 दिनांक ‘‘रोज़गार और निर्माण’’ समाचार पत्र के दिनांक 31 . 12 . 2012 के अंक में प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के संदर्भ में आवेदकों की अधिक संख्या के दृष्टिगत विज्ञापन की कंडिका नौ (ब) में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया एवं तदनुसार परीक्षा शुल्क जमा करने विषयक सूचना दिनांक 08 . 04 . 2015 को जारी की गयी थी जिसमें अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु अंतिम तिथि दिनांक 05 . 05 . 2015 निर्धारित की गयी थी।

02 . जिन आवेदकों द्वारा उक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था तथा अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर सके हैं उनके लिए अंतिम अवसर के रूप में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12 . 05 . 2015 निर्धारित की जाती है। जिन आवेदकों द्वारा अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया जायेगा उनकी उम्मीदवारी स्वयंमेव समाप्त हो जायेगी तथा इस संदर्भ में आयोग कोई पत्र व्यवहार नहीं करेगा। शुल्क विवरण निम्नानुसार है :-

03 . लिखित परीक्षा दिनांक 31 . 05 . 2015 को प्रातः 10 . 00 बजे से दोपहर 12 . 00 बजे तक इंदौर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र www.mponline.gov.in, www.mppsc.nic.in एवं www.mppsc.com पर दिनांक 15 . 05 . 2015 से 29 . 05 . 2015 तक उपलब्ध रहेंगे। प्रवेश पत्र mponline के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से प्राप्त करने हेतु ठ 5 पोर्टल शुल्क देय होगा।

04 . लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in एवं www.mppsc.com पर प्रकाशित किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!