रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने पर दबंगों द्वारा बारात पर पथराव किया गया। इसमें कई लोगों को चोट आई है। बारात की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई। घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हेलमेट लगाना पड़ा।
ताल थाना क्षेत्र के प्रभारी सुरेश बलराज ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि रविवार को नागदा से दलित युवक मनोज कुमार की बारात नेगरुन गांव आई थी। इस गांव के कुछ दबंग किस्म के युवकों को दलित युवक का घोड़ी पर बैठना नागवार गुजरा। जब बारात निकल रही थी, तभी कुछ युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में पांच बारातियों सहित अतिरिक्त तहसीलदार के. एल. जैन को चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया है।