सांवेर परियोजना के निम्नलिखित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं उपआंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति की जाती है जिसके लिए संबंधित ग्राम/नगरीय क्षेत्र के वार्ड के स्थायी निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 15.5.2015 से 20.05.2015 को शाम 5 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/उपआंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संबंध में अन्य जानकारी एवं विवरण संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप भी परियोजना अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकते हैं।
आवेदन आमंत्रण की सूचना संबंधित ग्राम - पंचायत कलेक्टर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय एवं परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
रिक्त पदों की जानकारी
1 . मगरखेड़ा- 2 ग्राम कार्यकर्ता पद 1
2 . बावल्याखेड़ी ग्राम कार्यकर्ता पद 1
3 . लोहागल ग्राम सहायिका 1
4 . कदवालीखुर्द ग्राम सहायिका 1
5 . सगवाल ग्राम सहायिका 1
6 . नाहरखेड़ा ग्राम सहायिका 1
7 . बरदरी ग्राम सहायिका 1
8 . पिपल्याकायस्थ ग्राम सहायिका 1
9 . कुडाना ग्राम सहायिका 1
10 . कुडाना ग्राम सहायिका 1
11 . गुरान ग्राम सहायिका 1
12 . धनखेड़ी ग्राम सहायिका 1
13 . बरलाईजागीर 3 ग्राम सहायिका 1
14 . वार्ड 14 सांवेर वार्ड सहायिका 1
उपरोक्त पदों की पूर्ति हेतु जानकारी निम्नानुसार है।
1 . उपरोक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिये ग्राम नगरीय क्षेत्र से संबंधित वार्ड के स्थाई निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदनीय पत्र आमंत्रित किये जाते हैं आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में परियोजना में दिनांक 11 . 5 . 15से 20 . 05 . 2015 सायं 5 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं निर्धारित आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारियां व विवरण परियोजना कार्यालय तहसील परिसर सांवेर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकेंगे।
2 . कार्यकर्ता पद के लिये अनिवार्यतः शैक्षणिक योग्यता 10अ2 की 12 वीं बोर्ड या ग्यारवीं बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सहायिका पद के लिये 5 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 3 . अ.जा./अ.ज.जा./वर्ग बीपीएल कार्ड धारी पूर्व से कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को वरीयता सूची में पृथक से निर्धारित अंक दिये जावेंगे। अतः वर्तमान प्रक्रिया के तहत सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति के साथ रिक्त पद जिस वार्ड के निवासी होने का प्रमाण-पत्र राशन कार्ड, मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदिका की उम्र 18 से 45 वर्ष तक होना अनिवार्य है। 4 . आवेदन आमंत्रण की सूचना वार्ड में रिक्त स्थान की जानकारी अनिवार्य शर्तें एवं वरीयता के मापदण्डों की विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सांवेर, नगर पालिका निगम सांवेर एवं परियोजना सांवेर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना सांवेर, जिला इंदौर