जबलपुर। पीएससी की कटऑफ के विरोध में वेटनरी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। कई छात्र जहां भोपाल में डेरा डाले हुए हैं तो वहीं यहां के विद्यार्थी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से पिछले पांच दिनों से वेटनरी हॉस्पिटल के बाहर ताला लटका हुआ है। बीमार पशुओं का इलाज न हो पाने के कारण लोग परेशान हैं। लोग अपने पालतू जानवरों को प्राइवेट क्लीनिक ले जा रहे हैं।
सिर्फ आधे टाइम ही कर रहे नौकरी
वेटनरी कॉलेज में टीचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे कुछ प्रोफेसर्स इन दिनों नौकरी में सिर्फ आधा समय ही दे रहे हैं। कुछ ने तो पहले से ही ऐसी जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें टीचिंग का तो दूर-दूर तक वास्ता नहीं। इससे उन्हें क्लीनिक में समय देने का वक्त मिल जाता है। हालांकि विवि प्रशासन और बोर्ड के सदस्यों ने प्राइवेट क्लीनिक न चलाने के पहले ही निर्देश दे रखे हैं।
