भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं का रिजल्ट रविवार को दोपहर 4 बजे घोषित कर दिया गया। इस बार मंडल ने रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को मोबाइल एप की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। छात्र को अपने स्मार्ट फोन पर उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MPBSC मोबाइल एप डाउनलोड कर नो योर रिजल्ट का चयन करना होगा। इसके बाद छात्र को अपना रोल नंबर फीड कर सबमिट कर करना होगा। छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने दोपहर 4 बजे रिजल्ट घोषित किया। इसके ठीक एक हफ्ते बाद कक्षा 10 वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कक्षा 12 वीं में इस बार 7 लाख 73 हजार और कक्षा 10 वीं में 11 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यह करें-
-MP12 roll no 5676750, (सभी मोबाइल ऑपरेटर) पर एसएमएस करें।
-MP12 roll no to 56263, 52070 (एयरटेल ) पर एसएमएस करें।
-MPBSE roll no 9229201270 पर एसएमएस करें।
अाईवीआरएस पर रिजल्ट जानने हेतु इन नंबरों का प्रयोग करें-
-बीएसएनएल उपभोक्ता 56263 का प्रयाेग करें।
-एयरटेल उपभोक्ता 56263, 52070 का प्रयाेग करें।
-सभी उपभोक्त 58888 का प्रयोग कर सकते हैं।
इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेंगे-
मोबाइल फोन ब्राउजर के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए www.mobile.mponline.gov.in पर जाना होगा।