भोपाल। नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ द्वारा उपयंत्री के साथ दुर्व्यवहार से आहत मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने 12 मई को धरना-प्रदर्शन का आव्हान किया है। एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग यादव ने बताया कि सीईओ ने उपयंत्री सतीश हरदा को शौचालय निर्माण को लेकर दो घंटे थाने में बिठाया। मामले में सीईओ को हटाने की मांग भी की गई है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है और ऐसी घटनाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और 12 मई को सभी जिलों में काली पट्टी बांधकर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दोबारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों का यही रवैया रहा, तो पूरे प्रदेश को बंद कर बेमुद्दत हड़ताल की जाएगी।