देवास/इंदौर। देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहने वाली बीबीए की एक छात्रा को उसके दोस्त ने नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील एमएमएस बना लिया और इसके आधार पर डरा धमकाकर चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसने लड़की से लाखों रुपए भी वसूल लिए।
पीड़ित युवती ने जब इसकी शिकायत आरोपी के माता-पिता से की तो उन्होंने भी लड़की को चुपचाप अपने बेटे की बात मानने के लिए धमकाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवींद्र नाइक, उसके पिता पूर्णचंद्र नाइक और दोस्त जीतू को गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म भी किया और लाखों रूपए भी ऐंठे
औद्योगिक क्षेत्र थाने के टीआई राजीवसिंह भदौरिया ने बताया कि शनिवार की रात तारणी काॅलोनी में रहने वाले एक युवती अपने भाई के साथ थाने पर आई। उसने बताया कि वो 2011 में प्रेस्टिज कॉलेज से बीबीए कर रही थी। उसी दौरान उसकी दोस्ती अपने साथ पढ़ने वाले रवींद्र से हुई। एक दिन घर बुलाकर रवीन्द्र ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर अपने मोबाइल पर एमएमएस बना लिया। इसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी लगातार दुष्कर्म करता रहा।
टीआई के मुताबिक़ युवती ने ये भी शिकायत की है कि चार साल में रवीन्द्र उससे लगभग 15-20 लाख रुपए वसूल चुका है। युवती के मुताबिक़ बदनामी से बचने के लिए ये पैसे उसने अपने और अपनी मां के गहने बेचकर दिए थे।
मां-बाप ने भी दिया दुराचारी बेटे का साथ, दोस्त ने धमकाया
पूरे घटनाक्रम से तंग आकर युवती ने रवीन्द्र के माता पिता को उनके बेटे की करतूत बताई तो पता चला कि वो भी अपने दुराचारी बेटे के साथ हैं। उन्होंने कहा कि वो जैसा बोले तुम वैसा ही करो नहीं तो तुम्हारा अंजाम ठीक नहीं होगा। जब रवींद्र को ये बात पता चली तो उसने अपने एक दोस्त जीतू को ये बताया और फिर जीतू ने भी उसको धमकाया।
नहीं मिला MMS
टीआई भदौरिया ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर रवीन्द्र नाइक, उसके पिता पूर्णचंद नाइक, उसकी मां और दोस्त जीतू के खिलाफ धारा 376,384,386,506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां गंभीर रूप से बीमार है इसलिए उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी के मोबाइल में फिलहाल एमएमएस नहीं मिला है। संभवतः उसने मोबाइल से एमएमएस डिलीट कर दिया है। अब पुलिस उसके सिस्टम और क्लाउड एकाउंट की जांच कर रही है।