भोपाल। कहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया सामान्यत: कोई काम हाथ में लेते नहीं और यदि लेते हैं तो उसे पूरा किए बिना आराम नहीं करते। इस बार सिंधिया के टारगेट पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आ गया है। सिंधिया ने सदन में दाऊद इब्राहिम को टारगेट कर सरकार की खूब खिंचाई की।
हुआ यूं कि लोकसभा में लगाए गए प्रश्नों में से एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने लिखा था कि दाऊद इब्राहिम की लोकेशन क्या है यह हमें नहीं मालूम। इसके बाद इस मामले को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने शून्यकाल में मामले को उठाते हुए तीखी आपत्ति जताई। इस पर ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह को सामने आना पड़ा।
आज लोकसभा में राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि दाऊद इब्राहिम इस समय पाकिस्तान में है, पाकिस्तान सरकार उसकी मदद कर रही है लेकिन हम उसे भारत लाकर रहेंगे।