नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड सरगना और वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि दाऊद के पाकिस्तान में होने की विश्वसनीय जानकारी है। पाकिस्तान इसमें सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उसे हर हाल में भारत लाकर रहेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि दाऊद वर्ष 1993 मुंबई बम धमाके मामले में वांछित है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहीम। दाऊद के पाक में होने की विश्वसनीय सूचना है। भारत ने पाकिस्तान को इस बारे में पुख्ता सबू सौंपे हैं कि वह पाकिस्तान में है। पाकिस्तान पर दबाव डाला जाएगा कि पाकिस्तान दाऊद भारत को सौंपे लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने दाऊद के लोकेशन को लेकर सदन में वही बयान दिया जैसा कि मई 2013 में यूपीए सरकार ने दिया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने गृह राज्यमंत्री के बयान को समझने में गलती की। गृहमंत्री ने बीते दिनों कहा था कि इस मुद्दे पर सरकार का जवाब वही है, जो आज से 2 साल पहले संप्रग सरकार का था और वे सोमवार को इस मुद्दे पर लोकसभा में विस्तृत बयान देंगे। गौरतलब है कि गृह राज्यमंत्री चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा था कि यह पता नहीं है कि दाऊद कहां है। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया था और सरकार से दाऊद के बारे में स्पष्टीकरण की मांग की थी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शून्यकाल में यह मामला उठाए जाने के बाद कहा था कि वह इस बारे में सोमवार को सदन में एक विस्तृत बयान देंगे। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की जानकारी पर सवाल खड़ा करने वाले सिंधिया से कहा कि 7 मई 2013 को भी ऐसा ही सवाल लोकसभा में प्रश्नकाल में पूछा गया था और बीती 5 मई को गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने इस तरह के सवाल का जो जवाब दिया है, 7 मई 2013 को भी यही जवाब दिया गया था। मई 2013 में कांग्रेस की अगुवाई संप्रग सरकार थी। राजनाथ सिंह ने कहा कि मई 2013 में जब पिछली सरकार ने इस सवाल का जो जवाब दिया था, उस समय हम उसका अर्थ समझ गए थे लेकिन इस बार दिए गए जवाब का अर्थ कांग्रेस सदस्य समझ नहीं पाए हैं। इससे पहले राजनाथ ने कहा था कि उसके (दाऊद इब्राहीम) ठिकाने के बारे में कोई भ्रम नहीं है और जल्द ही वह इस बारे में संसद में बयान देंगे।