भारत पाक क्रिकेट की तारीख तय | india vs pakistan cricket Series 2015


नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयान खान ने बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया से मुलाकात के बाद रविवार को कहा कि दोनों देश 8 साल में 5 सीरीज खेलेंगे। डालमिया ने कहा कि इसके लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है।

शहरयार खान ने कहा, 'दोनों देशों के बीच दिसंबर में होने वाली सीरीज में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे। यूएई सीरीज कराने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. आईसीसी भी इस फैसले का स्वागत करेगी।'

पाकिस्तान में सुरक्षा को बेहतर बताते हुए शहरयार ने कहा, 'पाकिस्तान में सुरक्षा के हालात पहले से बेहतर हैं। सीरीज को लेकर बात बढ़ाने की जरूरत है।' इससे पहले रविवार को बीसीसीआई और पीसीबी के प्रमुखों के बीच बैठक हुई। दोनों देशों के बीच 2014 में जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे ये सीरीज उसका हिस्सा है। शहरयार अब इस समझौते को पूरा करना चाहते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!