आनंद ताम्रकार/बालाघाट। वाहनों के फर्जी पंजीयन मामले में कटंगी पुलिस ने तत्कालीन आरटीओ, पीके हरदेनिया, सुभाष सोना, आरटीओ कार्यालय के बाबू रामप्रसाद गोंड व आरटीओ एंजेट बलीराम लिल्हारे के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि इन्होने फर्जी वाहन का पंजीयन कर उस पर लोन लेकर लाभ कमाया था। पुलिस के अनुसार मामले की जांच मे इस बात का खुलासा हुआ कि कटंगी थाना निवासी निर्मल पिता अग्निप्रसाद के नाम पर 3 वाहन दर्ज थे। कटंगी पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चल कि दो वाहन एमपी 50 टी 0796 एवं एमएच 28 पी 1711 सिर्फ कागजों मे दर्ज हैं।
इन दोनों वाहन पर फर्जी तरीके से लोन पास करवाया गया था। मामले की जांच के बाद चारो आरोपियों पर धारा 420,468 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
एसपी गौरव तिवारी के अनुसार फर्जी वाहन मामले में अभी तक लगभग आधा सैंकडा वाहनों की जांच चल रही है। बहुत जल्द कुछ थानों में मामले दर्ज किये जाएगें और पूर्व में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफतारी भी की होंगी।
