कॉरपोरेट FD में ज्यादा ब्याज

सैकत दास | मुंबई। बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लिमिटेड, श्रीराम सिटी यूनियन और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने कॉरपोरेट डिपॉजिट रेट में 0.05 से लेकर 0.40 फीसदी तक की कटौती की है। नई दरें 1 मई से लागू हो गईं हैं। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस समेत ऐसी कुछ कंपनियों की 2-5 साल से जुड़ी स्कीमों पर 9.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। खासतौर पर ऐसे वक्त में जब बैंक पहले डिपॉजिट रेट कम कर चुके हैं। इसी मैच्योरिटी वाली बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दर 8-8.50 फीसदी सालाना है।

स्पेक्ट्रम वेल्थ सॉल्यूशंस के फाउंडर और सीईओ के रामनाथन ने बताया, 'अगर कॉरपोरेट डिपॉजिट रिटर्न (टैक्स के बाद) गिल्ट/इनकम/शॉर्ट टर्म फंड से बेहतर रहने की उम्मीद रहती है, तो कॉरपोरेट एफडी का आवंटन बढ़कर पूरे डेट पोर्टफोलियो का 80 फीसदी तक हो सकता है। हालांकि, एक इनवेस्टर को इनवेस्टमेंट पीरियड में अपनी टैक्स लायबिलिटी देखने की जरूरत होती है।'

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस या श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने 1 मई से डिपॉजिट रेट में कटौती करने का फैसला किया है। कंपनी ने सीनियर सिटिजन के लिए 0.25 फीसदी का अतिरिक्त बेनिफिट भी वापस लेने का फैसला किया है।

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (ट्रिपए ए रेटिंग वाली) एचडीएफसी ने इसी महीने डिपॉजिट रेट में 0.10 फीसदी की कटौती की। कंपनी अब 3 से 5 साल की मैच्योरिटी वाली स्कीमों पर 9 फीसदी ब्याज दे रही है। इसी तरह, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस भी पांच साल की मैच्योरिटी वाली स्कीमों पर यही रेट ऑफर कर रही है। कंपनी ने भी डिपॉजिट रेट में 0.25-0.40 फीसदी की कटौती की है।

जीईपीएल कैपिटल में डिस्ट्रीब्यूशन हेड रूपेश भंसाली ने बताया, 'कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर इसे जारी करने वाली कंपनियों से आसानी से लोन लिया जा सकता है। महंगाई दर में कमी और बाकी मैक्रो इकनॉमिक डेटा में सुधार के मद्देनजर आरबीआई ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है, जिससे डिपॉजिट रेट में और गिरावट होगी। लिहाजा, थोड़ा जोखिम ले सकने वाले निवेशकों को जल्द अपना फंड इन स्कीमों में निवेश करना चाहिए।'

बैंकों के उलट कॉरपोरेट एफडी मैच्योरिटी से पहले नहीं भुनाए जा सकते हैं, जो इस तरह की डेट सिक्योरिटीज के लिए बड़ी दिक्कत है। 10-20 फीसदी इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले निवेशकों को इन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए, जबकि जो लोग 30 फीसदी इनकम टैक्स देते हैं, वे बाकी डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिये बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। एडवाइजरी फर्म लैडर 7 फाइनेंशियल में प्रिंसिपल फाइनेंशियल प्लानर सुरेश सदगोपन कहते हैं, 'मई में कॉरपोरेट डिपॉजिट रेट में और गिरावट हो सकती है।' ज्यादातर निवेशकों की पसंद ट्रिपल ए और डबल ए रेटिंग वाले कॉरपोरेट एफडी हैं, क्योंकि यहां पैसा डूबने का खतरा नहीं के बराबर होता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!