ज्ञात हो की केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन आदि संगठन SGFI द्वारा मान्यता प्राप्त इकाई है । केंद्रीय विद्यालय संगठन व् नवोदय विद्यालय संगठन के अपने अलग खेलकूद की स्पर्धाएं आयोजित कर इनकी टीम सीधे SGFI की राष्ट्रिय स्पर्धाओं में भाग लेती है।
CBSE के खेलकूद को केंद्रीय मानव संसाधन विभाग ने राष्ट्रिय शालेय खेल के समकक्ष मान्यता प्रदान की है । जिसके अनुसार CBSE के अपने राष्ट्रिय खेल आयोजित होते है । इस प्रकार CBSE की टीम को SGFI प्रतियोगिता में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है न ही वे इसमें शामिल होते है।
दी गई लिंक में यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि CBSE भी SGFI की मान्यता प्राप्त इकाई है। जबकि CBSE के 19 जनवरी 2015 को जारी परिपत्र से यह साफ़ हो जाता है की उसका SGFI से किसी प्रकार का सम्बन्ध नहीं है| ऐसी स्थिति में SGFI द्वारा CBSE को अपनी मान्यता प्राप्त इकाई के रूप में दर्शाना क्या कहने का प्रयास करता है ?
समझने वाली बात यह है की इस CBSE खेल समिति का CBSE नई दिल्ली से कोई सम्बन्ध है भी की नहीं ? यदि नहीं है तो SGFI ने इसे किस आधार पर मान्यता प्रदान की ?
http://www.sgfibharat.com/index.php?option=com_content&view=section&layout=blog&id=10&Itemid=95
पत्र लेखक ने नाम गोपनीय रखने का आग्रह किया है।
पत्र लेखक ने नाम गोपनीय रखने का आग्रह किया है।