सरपंच ने की पत्नि के प्रेमी की हत्या

मनावर/इंदौर। यहां 10 मई को कुएं ​में मिली एक लाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझ गई है। मृतक की हत्या की गई है और यह हत्या उसी के दोस्त ने की, जिसे उसने सरपंच बनवाया था। इस हत्याकांड के षडयंत्र में उसकी प्रेमिका भी शामिल थी, जो हत्यारोपी सरपंच की पत्नि है।

समीपस्थ बुहारला में 10 मई को कुएं में मिली बंडू उर्फ विक्रम (40) नि. उपड़ी की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। उसकी मौत डूबने से नहीं, बल्कि धारदार हथियार से किए गए वार से हुई थी। बाद में लाश कुएं में फेंक दी थी। उसकी प्रेमिका ने धोखा देकर पति और भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या करवाई।

एसपी राजेश हिंगणकर ने बताया पीएम रिपोर्ट में मौत धारदार हथियार से होने की पुष्टि होने पर गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की थी। एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी रंजीत बघेल और थाने के बल को लगाया गया। तफ्तीश के बाद मुख्य आरोपी रूपसिंह सरपंच को गिरफ्तार किया गया। उसने हत्या करना कबूला।

बताया कि मृतक बंडू उर्फ विक्रम मेरा अच्छा दोस्त था। मेरे पिकअप वाहन का ड्राइवर भी था। ग्राम पंचायत चुनाव में मुझे जिताने के लिए प्रचार-प्रसार व सहयोग भी किया था। उसका मेरे घर आना-जाना लगा रहता था। उसी दौरान उसने मेरी पत्नी सुकूलीबाई से अवैध संबंध बना लिए। मुझे पता लगा तो मैंने पत्नी पर दबाव बनाया कि या तो बंडू जीवित रहेगा या मैं। तब मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया।

मैंने अपने साले मुकेश प्रताप नि. बुहारला व पत्नी सुकूली के साथ मिलकर बंडू को मारने की योजना बनाई। 5 मई शाम 7 बजे गांव में बंडू को मेरी पत्नी ने बहाना कर बुलाया। आते ही हम दोनों जीजा-साले ने धारदार छुरे से उसे मार दिया। साक्ष्य छुपाने की नीयत से अर्जुन मंत्री के खेत पर बने कुएं में शव फेंक दिया था। मृतक की बाइक भी कुएं में फेंक दी थी। उपनिरीक्षक केडी तिवारी, एएस कटारा, प्रआर ओमप्रकाश, प्रआर नरसिंह आदि ने पर्दाफाश में विशेष भूमिका निभाई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!