भोपाल की हाईप्रोफाइल सुरक्षा ऐजेंसी का आतंकी कनेक्शन

ऐजेंसी की बेवसाइट से लिया चित्र
भोपाल। राजधानी में हाईप्रोफाइल सिक्यूरिटी देने वाली कंपनी Defence Security Service PVT LTD का आतंकी कनेक्शन तलाशा जा रहा है। पता चला है कि उसके पास कुछ विदेशी वायरलेस सेट भी हैं। पिछले दिनों उसे पुलिस और सेना के गोपनीय संदेश सुनने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।

हनुमानगंज पुलिस की गिरफ्त में आए सिक्युरिटी एजेंसी संचालक से पूछताछ का सिलसिला जारी है। शनिवार को दिन भर आईबी, मिलिट्री इंजेलीजेंस की टीम की पूछताछ के बाद अब एटीएस वकार के नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस उसे जल्द ही मुंबई लेकर जाएगी। उसने बताया है कि वायरलेस सेट उसने मुंबई के क्राफर्ड मार्केट से खरीदे थे लेकिन वह किसी भी सेट के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका है।

सूत्र बताते हैं कि कुछ सेट वह गल्फ कंट्री से 3 साल पहले लाया था। उसका कहना था कि पहले इतनी सख्ती नहीं बरती जाती थी। इस वजह से वह गल्फ कंट्री से सेट लाने में कामयाब हो गया था। एटीएस के अलावा पुलिस मुख्यालय(रेडियो) के अफसर भी उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं, कि उसने फ्रिक्वेंसी मैच किस तरह और कब की थी। पूछताछ के दौरान वकार बार-बार बयान भी बदल रहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात हनुमानगंज पुलिस ने वकार खान को सेना-पुलिस के सिस्टम की फ्रिक्वेंसी मैच कर खुफिया संदेश सुनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह भोपाल टॉकीज के पास स्थित भोपाल प्लाजा में डिफेंड सिक्युरिटी सर्विस के नाम से एजेंसी संचालित करता था। मौके से तीन वायरलेस सेट बरामद किए गए, जबकि 13 सेट उसने जला दिए हैं। पुलिस जले हुए सेट्स की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!