भोपाल। अंतत: सर पर लटकी व्यापमं की तलवार से बचने जगदीश देवड़ा मैदान में आ ही गए। मंदसौर में मीडिया के सामने आए देवड़ा ने बयान दिया है कि उनका व्यापमं से कोई रिश्ता नहीं है। उनके पास एसटीएफ का कोई नोटिस नहीं आया है और वो किसी भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं।
व्यापमं घोटाले और वनरक्षक भर्ती में बार-बार नाम आने के बाद पूर्व मंत्री व मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा को सफाई देना पड़ी। उन्होंने कहा एसटीएफ ने मुझे किसी तरह का नोटिस नहीं दिया। व्यापमं घाेटाले में मेरा नाम उछाला जाना राजनीतिक षड्यंत्र है। एसटीएफ चाहेगी तो जांच व पूछताछ के लिए उपलब्ध हूं। उन्होंने कहा जब भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती है राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जबरन मीडिया में व्यापमं घोटाले को लेकर मेरा नाम उछालते हैं। पिछले दिनों मेरे पूर्व ओएसडी राजेंद्रसिंह गुर्जर को लेकर मुझे घेरने का प्रयास कर रहे थे।
