इंदौर। व्यापमं घोटाले में लगाए गए आरोपों के हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह हार मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि कोर्ट ने मामले में अब तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को क्लीन चिट नहीं दी है। यदि क्लीन चिट मिली हैं तो वे उसे दिखाएं।
उन्होंने अपने द्वारा पेश किए गए सबूतों को झूठा बताए जाने पर इनकी जांच कराने के साथ ही अपनी छवि खराब होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। सिंह ने मुख्यमंत्री की हालत अखाड़े के दत्तू पहलवान जैसी बताई। दिग्विजयसिंह ने यह बात सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में कही। व्यापमं घोटाले में कोर्ट में पेश किए गए सबूतों को झूठा बताए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने कहा कि उनके द्वारा पेश किए गए सबूत बिलकुल सही हैं। यदि मैंने झूठे सबूत पेश किए तो मेरी आज तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? यदि सबूत झूठे हैं तो उनकी चंडीगढ़ और हैदराबाद की फोरेंसिक लैब में जांच क्यों नहीं कराई जाती?
