भोपाल। पन्ना बस हादसे के बाद प्राइवेट बसों पर पूरे प्रदेश की नजर है परंतु प्राइवेट बस आॅपरेटर्स को कब किसकी फिकर है। वो तो आरटीओ को नियमित रूप से लिफाफा भेजते हैं, इसलिए आरटीओ आफिस के सामने से ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए निकलते हैं। ये हैं उस बस के फोटो जिसने एक युवक को कुचलकर मार डाला।
ओवरलोड बस में कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं
जहां होना चाहिए था वहां तो सीटें फिट हैं
ये पड़ी है नौजवान की लाश,
आरटीओ की सरपरस्ती में प्राइवेट बस आॅपरेटर्स की मनमानी का सबूत
लवकुशनगर। पन्ना बस हादशा अभी लोग भूले भी नहीं थे कि लवकुशनगर में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस ने एक नव युवक को कुचल दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर बस कब्जे में लेकर डाªइवर की तलास शुरू कर दी है।
दोपहर लगभग 11 बजे छतरपुर रोड में क्राईस्ट ज्योति स्कूल के पास छतरपुर से गौरिहार जा रही सरकार बस सर्विस की यात्रि बस क्रमांक एम.पी. 16 पी 0313 ने युवक को कुचल दिया जिससे 22 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने बस को जप्त जाॅंच प्रारंभ कर दी । जानकारी मुताबिक ग्राम मनुरिया निवासी अग्ना अहिरवार 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश अहिरवार किसी काम से अपने मामा के यहाॅं ग्राम हरद्वार आया हुआ था । दोपहर अपने साथी के साथ निमंत्रण करने के लिये अपनी मोटर सईकिल से महाराजपुर जा रहा जैसे ही क्रिश्चिन स्कूल के पास पहुचा तो सडक में पडी गिटटी के करण मोटर साईकिल अनियत्रित हो गई और वह गाड़ी को नही सम्हाल पाया और बस के आगे गिर पडा जिससे तेज रफ्तार बस उसे कुचली हुई निकल गई । मनुरिया निवासी मृतक ओम प्रकाश अरिवार (22) की 15 दिन पहले राजनगर जनपद पंचायत अतर्गत ग्राम घूरा में शादी हुई थी । शादी में मिली हुई मोटर साईकिल से जा रहा था । पुलिस ने मर्ग कायम कर बस ड्राईवर की तलास प्रारंभ कर दी है।
नियम विरूध चल रही थी बस
छतरपुर से गौरिहार जाने बाली सरकार बस सर्विस एम पी 16 पी 0313 मध्यप्रदेश ट्रांस्र्पोट अधिनियम के अंतरगत निर्धारित माप दण्डों के अनुरूप् नही चल रही थी इस बस को फिटनेस प्रमाण पत्र कैसे दिया गया जब कि बस में आपातकालीन गेट जाम है और अंदर सीट लगादी गई है। साथ ही बस में बैठने की निर्धारित सवारी संख्या 32 से बढा कर 41 की गई है। और पीछे के कांच में लोहे की मजबूत जाली लगाई गई है। एैसी स्थिति में बस को परमिट जारी करने बाले अधिकारियों पर सबाल उठते है।

