हिसाब बराबर: भाजपा ने भी जला दिया दिग्विजय का पुतला

मन्दसौर। इधर एनएसयूआई ने शिवराज सिंह का पुतला जलाया तो उधर तत्काल प्रतिक्रिया जड़ते हुए भाजपा ने भी दिग्विजय सिंह के पुतले को अग्निस्नान करा दिया।

भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल मन्दसौर महामंत्री विनय दुबेला ने बताया कि दिग्विजय सिंह द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान पर झुठे आरोप व एसटीएफ जो व्यापमं घोटाले की जाॅच कर रहा है उस जाॅच कमेटी को झूठे व डुप्लीकेट दस्तावेज दियें गयें है जो कि जाॅच में असत्य पायें गयें, जिसे एस.टी.एफ ने शिरे से नकारते हुवे कहा कि दिग्विजयसिंह द्वारा जो दस्तावेज दियें गये है वो पूर्णतः गलत है इस प्रकार के गलत दस्तावेज पेश कर दिग्विजयसिंह ने प्रदेश की जनता को औछी राजनैतिक का परिचय दे रहे है।

इन्ही सभी बातो को लेकर प्रदेश भाजपा के निर्देश में जिला भाजपा के आव्हान पर नगर मण्डल मन्दसौर द्वारा दिग्विजयसिंह चैहान के पुतले पर कालीक पोत कर जलाया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एकत्र होकर हाथ में दिग्विजयसिंह चैहान का पुतला लिये कालीदास मार्ग, दया मंदिर रोड होते हुवें दिग्विजयसिंह मुर्दाबाद के नारे दगाते हुवें गाॅधी चैराहे पर पहूॅचे। गाॅधी चैराहे पर पुतला लियें सच्चे का बोलबाला, झूठे का मुॅह का काला  के नारे लगाते हुवें दिग्विजयसिंह का मुॅह काला कर भाजपाजन ने पुतला फुका। 

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र चैरडिया, राजेन्द्र जैन, जिला महामंत्री अनिल कियावत, प्रहलाद बंधवार, मण्डल प्रभारी गोपाल पटवा, जिला मंत्री विनोद शर्मा, भगवानसिंह शक्तावत, मीडिया प्रभारी राजेश नामदेव, कार्यालय मंत्री मन्नालाल दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिह माच्छोपूरिया, न.पा.अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, राकेश जैन, चन्द्रशेखर बागडी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।  

कमलेश लक्षकार
मन्दसौर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!