जबलपुर। डिग्री कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया की स्थिति से स्टूडेंट को अपडेट रखने उच्च शिक्षा विभाग ने ई-प्रवेश 2015 एप्लीकेशन लांच किया है। स्टूडेंट एन्ड्रायड मोबाइल पर इस डाउनलोड कर कॉलेजों में एडमिशन, कोर्स, फीस आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग ने सत्र 2014-15 में भी इस एप्लीकेशन को लांच किया था, लेकिन महज 3 हजार स्टूडेंट ने ही इसे डाउनलोड किया था। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2015-16 में इसे नए फीचरों के साथ लांच किया हैं ये सिर्फ एडमिशन के वक्त ही उपयोगी नहीं होगा, बल्कि आने वाले समय में इसमें स्टूडेंट को एकेडमिक जानकारियां भी मिलेंगी। विभाग जल्द ही मोबाइल एप्लीकेशन से नोटिस और स्टूडेंट की अटेंडेंस को भी लिंक करेगा। यानी कितनी क्लास स्टूडेंट ने अटेंड की है इसका ब्यौरा भी उसे मोबाइल पर ही दिख जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
गूगल प्ले में ई-प्रवेश 2015 एप्लीकेशन को एंडराइड फोन पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल एप से एडमिशन का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, सीट आवंटन की स्थिति और कॉलेज का ब्यौरा सब कुछ एप्लीकेशन में दिखेगा।
ई-प्रवेश एप्लीकेशन स्टूडेंट मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें कोर्स फीस आदि की पूरी जानकारी स्टूडेंट को मिलेगी।
अनुज हुण्डैत, आईटी ऑफीसर, उच्च शिक्षा विभाग
