गोहद/भिंड। गोहद में एसडीएम उमा करारे ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम की टीम ने किराना व्यापारी के 4 गोदामों से नकली दूध बनाने में काम आने वाला 146 बोरी ग्लूकोज पाउडर, 8 ड्रम रिफाइंड जब्त किया है। व्यापारी के गोदाम से 53 कैन तेजाब भी जब्त किया गया है। तेजाब भी गांव में नकली दूध बनाने वालों को सप्लाई के लिए रखा था। नकली दूध बनाने का सामान बेचने वालों के यहां कार्रवाई के दौरान तेजाब मिलने का पहला मामला है।
SDM ने 6 घंटे की कार्रवाई
एसडीएम श्रीमती करारे का कहना है कि पिछले 2-3 दिन से उन्हें सूचना मिल रही थी कि गोहद में कोई व्यापारी अंचल में नकली दूध का कारोबार करने वाले लोगों को मटेरियल सप्लाई करता है। तस्दीक होने पर रविवार सुबह 11 बजे से व्यापारी पवन सांवला और मोनू सांवला पुत्र मथुराप्रसाद सांवला के गोदामों पर कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई शाम 5 बजे तक चली।
एसडीएम ने दोनों भाइयों के महर्षि अरविंद कॉलेज के सामने 2 गोदाम और गौतम नगर में 2 गोदामों से नकली दूध बनाने वालों को सप्लाई के लिए रखा 8 ड्रम रिफाइंड, 103 रिफाइंड की टीन, 53 केन तेजाब, 146 बोरी ग्लूकोज पाउडर जब्त किया है। एसडीएम ने भिंड से खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, दिनेश लोधी को बुलाकर जब्त किए गए रिफाइंड, ग्लूकोज पाउडर और सरसों के तेल का सैंपल कराया है।
इनका कहना है
किराना व्यापारी के गोदामों पर कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में रिफाइंड ऑयल, ग्लूकोज पाउडर और तेजाब की कैनें जब्त की हैं। लोगों ने मुझे बताया है तेजाब भी दूध डेयरी वाले खरीद कर ले जाते हैं। सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएंगे।
उमा करारे, एसडीएम, गोहद
