शक्तिभवन के विखंडन पर लगी मुहर


जबलपुर। शक्तिभवन के विखंडन पर प्रमुख सचिव ऊर्जा ने खुद मुहर लगाई है। उन्होंने माना कि ट्रांसमिशन कंपनी को तीन हिस्सों में बांटा जा रहा है। जबलपुर समेत इंदौर और भोपाल में इसके रीजनल सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे जबलपुर पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी का मुख्यालय वहीं होगा। प्रमुख सचिव ने मैनेजमेंट कंपनी के विखंडन को सिरे से खारिज कर दिया।

पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने भोपाल के रीजनल सेंटर में शक्तिभवन से अचानक स्टॉफ ट्रांसफर करने से पीएमसी पॉवर परचेस के शिफ्टिंग की सुगबुगाहट चल रही थी। कंपनी ने अफसरों के अलावा कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड का ट्रांसफर किए थे। हालांकि प्रबंधन पीएमसी के किसी भी विभाग के शिफ्ट होने से साफ इंकार कर रहा है, लेकिन लगातार हो रहे बदलाव भविष्य की किसी बड़ी योजना साकार करने की ओर इशारा कर रहे हैं।

रीजनल सेंटर बनना पक्का
मप्र ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर के अलावा भोपाल और इंदौर में एक-एक रीजनल सेंटर खोलेगी। कंपनी के अति उच्च निर्माण दाब, परीक्षण एवं संचार और उच्च दाब संधारण एवं निरीक्षण विभाग को मिलाकर एक किया जाना है। सभी विभागों की कमान मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी के पास होगी। हर रीजनल सेंटर अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे। इनकी निगरानी का जिम्मा ईडी स्तर के अधिकारी करेंगे। कंपनी की बीओडी में यह प्रस्ताव पास हो चुका है। सिर्फ यह तय किया जाना है कि रीजनल सेंटर में कंपनी के अफसरों को बैठाया जाए कि नए पद भरे जाएं।

-कंपनी के रीजनल सेंटर बनने से जबलपुर में ट्रांसमिशन कंपनी का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। कंपनी के जो काम अभी शक्तिभवन से होते थे अब कंपनी मैनेजमेंट रीजनल सेंटर के जरिए ही करवाएंगी।

ट्रांसफर सेल बनने की चर्चा
पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधीन ट्रांसफर सेल बनने की चर्चा है। कंपनी द्वारा 23 मई को जारी ट्रांसफर आदेश में मानव संसाधन विभाग के साथ ट्रांसफर का उल्लेख है, जबकि इससे पूर्व के आदेशों में कर्मचारी के संबंधित विभाग और मानव संसधान का जिक्र है। चर्चा है कि कंपनी ने मानव संसाधान विभाग के अधीन एक ट्रांसफर सेल का गठन किया है। इस संबंध में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख रवीन्द्र द्विवेदी ने इस तरह के किसी भी सेल के गठन से इंकार किया है।

ट्रांसमिशन कंपनी के जबलपुर,भोपाल और इंदौर में रीजनल सेंटर खोले जाएगे। इससे जबलपुर पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी का मुख्यालय वहीं होगा। मैनेजमेंट कंपनी से कुछ भी शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। एमडी से लेकर सबकुछ वहीं बैठेंगे। 
आईपीसी केसरी, प्रमुख सचिव ऊर्जा मप्र शासन

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!