जबलपुर। गोलबाजार स्थित नायक नर्सिंग होम के संचालक और शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डैनी नायक के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने बंधक बनाकर दुराचार और प्रताड़ित करने का अपराध दर्ज किया है। ये कार्रवाई एक नर्स की शिकायत पर हुई है। एफआईआर के बाद डॉ. नायक फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने शहर के कई हाईप्रोफाइल लोगों के घरों में दबिश भी दी।
नर्स को फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था
उल्लेखनीय है कि 20 मई को एक 42 वर्षीय महिला ने शिकायत दी थी कि वह पेशे से नर्स है। महिला का आरोप था कि पांच साल पूर्व वह गोलबाजार स्थित नायक नर्सिंग होम में काम करने पहुंचीं थी लेकिन साल 2012 में अस्पताल के संचालक डॉ. डैनी नायक ने उसे डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता का कहना था कि आबरू लूटने के बाद डॉ. डैनी ने उसे धमकाते हुए शांत कर दिया था, और फिर जब भी मौका मिलता था उसके साथ जबरन दुराचार करते थे।
कई बार उसने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन हर बार डॉ. डैनी ने अपनी पहुंच के जरिए उसकी आवाज दबा दी। नर्स ने आरोप लगाया था कि 4 माह पूर्व डॉ. डैनी ने उसे अस्पताल के पीछे अपने निजी फ्लैट में बंधक बना लिया था। अक्सर रात में शराब पीकर डॉ. डैनी फ्लैट पहुंचते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। बुधवार को वह किसी तरह भागने में कामयाब हुई और पुलिस से मदद मांगने पहुंची। चूंकि महिला पूर्व में भी डॉ. नायक के खिलाफ शिकायत करने के बाद समझौता कर चुकी थी। लिहाजा पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया था।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पीड़ित नर्स ने बताया कि लार्डगंज पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने सोमवार को एसपी डॉ. आशीष से मुलाकात करके अपने साथ हुई नाइंसाफी की शिकायत की। जिस पर एसपी ने महिला थाने को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। महिला थाना में पदस्थ एसआई रामसुजान महोबिया के अनुसार नर्स की शिकायत पर डॉ. डैनी नायक के खिलाफ धारा 344, 376 (घ), और 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
