दिलीप बिल्डकाॅन पर मुंबई पुलिस का छापा

ग्वालियर। प्रदेश में सत्ता के गलियारों से जुड़ी दिलीप बिल्डकाॅन के मोहना प्लांट पर चेम्बूर मुम्बई की पुलिस टीम ने सवा करोड़ की ठगी के मामले में दविश दी। मुम्बई के सांईलाल ट्रांसपोर्ट के मालिक मोहनलाल रेजवानी ने कंपनी के सीईओ सहित मोहना प्लांट पर पदस्थ 6 लोगों के खिलाफ भाड़े के पैसे न देने पर मामला दर्ज कराया है।

सीईओ देवेन्द्र जैन तथा अन्य पर आरोप है कि 6 अक्टूबर 2014 को कंपनी ने उनके साथ कंस्ट्रक्शन का सामान और मशीनें लाने के लिये काॅन्ट्रेक्ट किया था। पहले फेज में बैतूल, बूंदड़ी और पलासिया का काम सौंपा। दूसरे फेज में हैदराबाद का काम दिया। फिर मोहना शिवपुरी हाइवे निर्माण के लिये उनके ट्रांसपोर्ट को काम दिया, लेकिन भाड़े के पैसे नहीं दिये। जो करीब सवा करोड़ रूपये होते हैं। पुलिस ने मोहना पुलिस के सहयोग से दिलीप बिल्डकाॅन के तीन ट्रक और कुछ सामान जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !