ग्वालियर। 22 बीएड काॅलेजों को अपना जबाव दो दिन में जीविवि को देना होगा। इसके बाद ही इन काॅलेजों की संबद्धता के बारे में निर्णय होगा। यह वही काॅलेज हैं, जिनकी संबद्धता समाप्त करने की अनुषंसा स्थाई समिति द्वारा की गई है। यह निर्णय कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में वित नियंत्रक पीके शर्मा पर अनियमितताओं के लगे गंभीर आरोपों पर चर्चा की गई, इनमें कुलपति निवास के विद्युत बिलों का गलत भुगतान नियम विरूद्ध श्रम साध्य भत्ता लेने परीक्षा फीस माफ कराना, टेंडर बुलाये बिना फर्नीचर खरीदना आदि गंभीर आरोप शामिल हैं, इस पर जमकर हंगामा हुआ, इसके बाद सभी ईसी मेम्बरों ने सर्वसमिति से पीके शर्मा को उनके मूल विभाग में भेजने का निर्णय लिया।
भ्रष्टाचार के आरोपी वित नियंत्रक पीके शर्मा को हटाया जाएगा
May 09, 2015
Tags