इंदौर। टोने टोटके और बेटा पैदा कराने का लालच देकर 100 ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने के आरोपियों को थाने से ही रिहा कर दिया गया। उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई और फिर जमानत दे दी गई।
टीआई डीएस बघेल के मुताबिक, मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। यह जमानती अपराध है। इसलिए पूछताछ के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।
मंगलवार दोपहर छावनी स्थित मसीही चर्च मंदिर में दूसरे जिलों से आए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था। हिन्दूवादी संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने धर्मांतरण का केस दर्ज किया था।
