भोपाल। ऐशबाग थाने के समीप स्टेडियम के पास आज तड़के मैदान में सो रहे दो मजदूरों को टेंकर ने कुचल दिया। जिसमे दोनो मजदूरों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। एक मृतक मजदूर की शिनाख्त हो गई है जबकि दूसरे मजदूर की शिनाख्त नहीं होने के कारण जनसंवेदना के सहयोग से प्रधान आरक्षक रमेश सिंह द्वारा मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद भदभदा विश्रामघाट में कफन-दफन किया गया।
पुलिस ने टेंकर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। टेंकर से कुचल कर मृत हुए एक मजदूर सुनील पिता दुलीचन्द गढेवाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोरखपुर थाना देवरी जिला रायसेन का निवासी बताया गया है।
