जबलपुर। पन्ना में हुए हादसे के बाद बसों की फिटनेस चेक करने चलाए गए अभियान में बस ऑपरेटरों के साथ ही आरटीओ दफ्तर की लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है। रविवार को आरटीओ उड़नदस्ते ने मेडिकल बस स्टैण्ड पर जब बसों की जांच की तो एक बस ऐसी पकड़ में आई जो बिना परमिट के ही यात्रियों को ढो रही थी। आरटीओ उड़नदस्ते ने बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0494 को जब्त कर लिया है।
इस दौरान जांच में 9 बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र नहीं मिले। वहीं इमरजेंसी गेट भी नट-बोल्ट से कसे पाए गए। बस मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बजाए 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर ली गई। इधर एआरटीओ एमडी मिश्रा ने बताया कि बिना परमिट बस को जब्त कर जुर्माना और बकाया टैक्स भी वसूला जाएगा।