भोपाल। शिवराज सरकार के वित्तमंत्री की पत्नि एवं महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता सुधा मलैया आज व्यापमं का नाम सुनते ही तिलमिला उठीं और चुनौती भरे अंदाज में कहा 'देखती हूं कौन करता है मेरी गिरफ्तारी।' उन्होंने आरोप लगाया कि केवल मीडिया ही उनके पीछे पड़ा है।
बीजेपी दफ्तर में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पहले तो उन्होंने महिला मोर्चा के बारे में चर्चा की लेकिन जैसे ही व्यापमं के मुद्दे पर उनसे पूछा गया कि आप पर आरोप लग रहे हैं? इतना सुनते ही वह इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोलीं कि आप ही लोग यह सब चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया की ही मेहरबानी है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि 'देखती हूं कि कौन करता है गिरफ्तारी।" उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता भी इस संबंध में आरोप लगा चुके हैं।