भोपाल। पांच दिन पहले सुहागरात के दौरान अचानक घर से गायब हुए दूल्हे की लाश शुक्रवार शाम को गांव के पास कुआं से बरामद हुई। उसे किसी ने पत्थर से बांधकर फेंका था।
बैरसिया पुलिस के मुताबिक तरावली निवासी शिव बैरागी के पुत्र 22 वर्षीय आदेश गिरी की बारात 1 मई को ब्यावरा गई थी। 2 मई को बहू को विदा कराकर बारात वापिस तरावली आ गई थी। रात में 11 बजे घर में सुहागरात की तैयारी चल रही थी, तभी आदेश अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी।
शुक्रवार शाम किसी ने आदेश के घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ओमप्रकाश दुबे के खेत में बने कुआं में शव पड़े होने की सूचना दी। इस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला। लाश काफी फूल चुकी थी। उसके कपड़ों के आधार पर शिव बैरागी ने मृतक की शिनाख्त अपने बेटे आदेश के रूप में की। उसकी कमर में पत्थर बंधे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।