भोपाल में हो रही थी पुलिस और सेना की जासूसी

भोपाल। राजधानी में Defence Security Service PVT LTD नामक सिक्योरिटी कंपनी में जासूसी का काम कर रही थी। उसने 18 वायरलेस सेट एक्टिव कर रखे थे जिनमें से 8 पुलिस की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए और 8 सेना की ​एक्टिविटी पता लगाने के लिए यूज किए जा रहे थे। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि वो यह जासूसी किसके लिए कर रहा था। माना जा रहा है कि 10 मई का भोपाल आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमले का प्लान था, जिसके लिए ये कंपनी काम कर रही थी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को भोपाल आ रहे हैं, लेकिन उनकी 'मूवमेंट' की एक-एक घटना लीक हो चुकी है। भोपाल में सिक्योरिटी एजेंसी 'डिफेंड सिक्योरिटी सर्विसेस प्रालि.' के CMD वकार खान (Mr Viquar Khan) को हनुमानगंज पुलिस ने वायरलेस का दुरुपयोग करने पर गिरफ्तार किया है। वकार खान के पास जो वायरलेस मिले, उसमें फ्रिक्वेंसी पुलिस और सेना के वायरलेस से मैच थी। यही कारण है कि उसके वायरलेस सेट पर भोपाल आ रहे अमित शाह के एक-एक मूवमेंट की खबर मिल चुकी थी।

इसलिए आ रहे भोपाल
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 9 व 10 मई को भोपाल में आयोजित की जा रही है। बैठक के समापन के दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक में मार्गदर्शन देंगे।

पुलिस के अनुसार...
हनुमानगंज थाना पुलिस का कहना है कि वायरलेस निरीक्षक केके त्रिपाठी ने एफआइआर दर्ज कराई है। उनके अनुसार अारोपी के पास अनधिकृत 6 वायरलेस सेट मिले हैं। इसलिए उस पर 'इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट' की धारा 3,6 के तहत एफआइआर(नंबर 485‌/15 ) दर्ज की गई है। यह एजेंसी भोपाल टाकीज के समीप भोपाल प्लाजा से संचालित होती है। वह नामी-गिरामी लोगों को सिक्योरिटी सेवा देती है। इनमें भोपाल में आने वालीं फिल्म सेलेब्रिटी भी शामिल रही हैं।

सूत्रों के अनुसार...
वकार के पास 18 वायरलेस सेट थे। इसमें से 8 सेट की फ्रिक्वेंसी पुलिस और 8 की सेना की मध्य कमान से जुड़ी थी। अमित शाह के दौरे की जो रिहर्सल हुई, उसकी एक-एक जानकारी वकार के पास इन सेटों के माध्यम से पहुंच गई थी। वहीं, मध्य कमान की सेना का मूवमेंट भी इन वायरलेस सेट की मदद से पता कर लिया था। पुलिस को जैसे ही शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो वकार खान पर नजर रखी जाने लगी। हालांकि उसे इस बात की भनक लग गई और उसने 8 वायरलेस सेट जला दिए, लेकिन बाकी के सेट पुलिस ने जब्त कर लिए। वकार को 4 वायरलेस सेट रखने की परमिशन थी।

वकार को थाने में रखकर रात-भर पूछताछ चली। संवेदनशील मामले में पुलिस और सेना के आला अधिकारी थाने में मौजूद रहे। वकार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाना है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!