शशांक मिश्रा/सिवनी मालवा। प्राइवेट स्कूल की तानाशाही से परेशान एक युवक अपने बच्चों सहित पानी की टंकी पर जा चढ़ा। उसने नीचे आवेदन फैंके और स्कूल संचालक सहित आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वो पिछले 2 साल से मुख्यमंत्री के नाम इस स्कूल की शिकायतें कर रहा है परंतु उसकी शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये पूरा घटनाक्रम
अपने तीनों बच्चों की स्कूल फीस समय पर ना चुकाने के चलते स्कूल ने उसके बच्चों को निकाल दिया था और बच्चों की टीसी भी नहीं दी जा रही थी, जिससे वो अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में दाखिल भी नहीं कर पा रहा था। उक्त युवक सांवत गौर के द्वारा विगत दो वर्ष से लगातार मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारीयों से स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत की गई। जिन शिकायतों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर उक्त युवक परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ़ गया। साथ ही लोगोंं के द्वारा समझाइस देने पर यह कहता रहा कि मै कूदूंगा नहीं लेकिन सभी शिक्षकों सहित स्कूल संचालक पर कार्यवाही की जाए।
इनका कहना है
उक्त पालक द्वारा संस्था की दो वर्षों से तीन बच्चों की फीस नही दी गई है एवं बच्चों को अन्यंत्र पढ़ाने हेतु टीसी भी संस्था से नही ली जा रही है अत: प्रशासन से मेरा आग्रह है कि उक्त पालक सावंत गौर के बच्चों की टीसी दिलाकर उभयपक्षी मानसिक प्रताडऩा से मुक्ति दिलाने का कष्ट करें।
अतुल शर्मा
डायरेक्टर आंफ चाइल्ड केयर स्कूल सिवनी मालवा
सूचना मिली थी कि कोई युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया है, उसे उतार कर कार्यवाही की जा रही है
रामस्नेह चौहान
थाना प्रभारी
दोनों को बुलाकर समझौता करा दिया गया है और सावंत गौर की फीस माफ करवा कर टीसी दिलवा दी गई है
प्रकाश सिंह चौहान
एसडीएम