भोपाल। मध्यप्रदेश की ट्रेनों में डकैती और चोरी करने वाले एक गिरोह का कनेक्शन पटना/बिहार के एक व्यवसायी से होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर एक ज्वेलरी व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस की मदद से मध्यप्रदेश के इंदौर जीआरपी पुलिस ने की जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान बिहारी साव लेन में सोने-चांदी के व्यवसाय करने वाले गौतम नाम के एक व्यवसायी पकड़ा है। मध्यप्रदेश पुलिस ने जांच के क्रम में पाया है कि उक्त व्यवसायी के संबंध दूसरे राज्यों के रेल अपराधियों के साथ हैं। वहीं व्यवसायी ने अपने को बेकसूर बताया है। व्यवसायी को इंदौर पुलिस अपने साथ ले आई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बिहारी स्टूडेंट्स भी करते हैं चोरियां
पुलिस का कहना है कि मप्र के भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में पढ़ने के नाम पर आने वाले बिहारी स्टूडेंट्स भी यहां चैन स्नेचिंग एवं दूसरी चोरी की वारदातें करके बिहार में माल बेचने का काम करते हैं। फिलहाल इंदौर पुलिस पूछताछ कर रही है।