जबलपुर। शासकीय आवासीय अनुसूचित जाति संभागीय विद्यालय शारदा नगर रांझी में कार्यरत संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण में घोटाले के मामले में निगमायुक्त वेदप्रकाश ने स्थापना अधीक्षक नरेश शर्मा को निलंबित कर दिया है।
नरेश शर्मा पर आरोप रहा कि 7 संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाना रहा लेकिन उन्होंने टीप प्रतिवेदन में 57 नंबर पर शामिल नरेन्द्र मांझी संविदा शिक्षक वर्ग तीन को डीएड अर्हता बिना 2009 में नियमित कर दिया था। जबकि उन्होंने डीएड की डिग्री 2014 में पूरी की। यह पूरा मामला उन्होंने आयुक्त के संज्ञान में भी नहीं लाया और विभागीय छानबीन समिति से अनुशंसित करा लिया था। इस मामले में आयुक्त ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था लेकिन वे पर्याप्त कारण नहीं बता सके। इस वजह से उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। उनके स्थान पर स्थापना अधीक्षक का कार्यभार कार्यालय अधीक्षक दीपा दुबे को सौंपा गया है।
