जबलपुर। कृषि महोत्सव के तहत खेती-किसानी को फायदे का धंधा बनाने जिले के सभी 7 विकासखंडों में कृषि रथ गांवों के लिए रवाना कर दिए गए हैं। कृषि रथ में शामिल कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी ग्रामीणों को खेती से जुड़ी जानकारियां देंगे लेकिन इस आयोजन ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, शिक्षक और स्कूली बच्चों मूड खराब कर दिया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने बीआरसी (विकासखंड स्त्रोत समन्वयक) और जनशिक्षकों की ड्यूटी कृषि रथ के भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों व शिक्षकों की निगरानी में लगा दी है।
आदेश से मचा हड़कंप
जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के बाद बीआरसी और जनशिक्षकों में हड़कंप गया है। जिसमें कहा गया है कि कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक होगा। कृषि रथ के भ्रमण के दौरान शिक्षक,शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। रात्रि में जिस गांव में कृषि रथ रुकेगा वहां बीआरसी,जनशिक्षकों को भी रहना होगा।
----
शासन के निर्देश पर बीआरसी,जनशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कृषि रथ के दौरान आयोजित कार्यक्रम व रात्रि में उपस्थिति की जिम्मेदारी दी गई है।
एमएल पाठक
डीपीसी
