भोपाल। राज्यपाल रामनरेश यादव के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें एक-दो दिन में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है। राज्यपाल के पेनक्रियाज में इंफेक्शन होने से स्वास्थ्य ठीक नहीं हो पा रहा है। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें एक दिन गहन चिकित्सा में रखने का सुझाव दिया है।
एडीसी विनीत कपूर ने बताया कि डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही उन्हें दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें सोमवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाना था, लेकिन डॉक्टरों ने एक दिन के आब्जर्वेशन में रखने के बाद निर्णय लेने की सलाह दी। इस कारण राज्यपाल को चैकअप के लिए मंगलवार या बुधवार को ही दिल्ली ले जाया सकता है।
