ग्वालियर के पत्रकारों से भी बचकर भागे नंदकुमार

ग्वालियर। नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों पर जमकर बरसे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने उनकी निजी राय बताकर किनारा कर लिया। अल्प प्रवास पर सोमवार को ग्वालियर आए श्री चौहान ने मीडिया से चर्चा में यह तक कह दिया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की बात कहना गलत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ है।

ग्वालियर नगर निगम में क्या हो रहा है? मंत्री विजयवर्गीय ने जो कहा है, यह उनकी व्यक्तिगत राय है। जो पूछना है, उन्हीं से पूछा जाना चाहिए। इसी तरह वे पेट्रोल-डीजल पर वैट के मामले पर पूछे गए सवाल को टाल गए। जब श्री चौहान से पूछा गया कि पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर प्रदेश सरकार ने वैट बढ़ा दिया था। अब चूंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं तो क्या वैट कम करेंगे? इस पर वे बोले-यह वित्त मंत्री से पूछो। इसी तरह वे अन्य सवालों को भी टाल गए।

केवल मोदी का गुणगान
मीडिया से चर्चा के दौरान श्री चौहान मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाते रहे। उनका कहना था कि जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ा है। सर्वे कह रहे हैं कि 2016 तक भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट दुनिया में सबसे तेज होगी। कोल ब्लॉक आवंटन में घोटाले थम गए हैं। देश में उद्योगों का माहौल बना है। दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। प्रदेश की बात करें तो मोदी सरकार ने उज्जैन सिंहस्थ के लिए पहली किस्त के रूप में 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। ऐसी ही अनेक उपलब्धियां हैं। इसी कारण 26 मई को एक साल पूरे होने पर जनकल्याण दिवस मनाया जा रहा है।

अफसरों पर भड़के थे मंत्री विजयवर्गीय
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को नगरीय निकायों की बैठक ली थी। इस दौरान जब ग्वालियर की सड़क, पानी और सीवर की बात आई तो वे भड़क गए थे। उन्होंने यह तक कहा था कि सरकार ने जमकर पैसा दिया, उसके बाद भी नगर निगम को बर्बाद कर दिया। सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, सीवर व नल लाइनों के कनेक्शन नहीं हुए हैं। ऐसे में जनता त्राहि-त्राहि मचा रही है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से जता दिया था कि भ्रष्टाचार चरम पर है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!