हे शिवराज, हमारी तनखा और नौकरियां वापस दिला दो

भोपाल। 31 मार्च 2015 को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिए गए 1214 प्रगणकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय की मांग की है। अत्याचार तो देखिए कि इन 1214 प्रगणकों वेतन भी नहीं दिया गया और बिना हिसाब किताब के ही नौकरी से निकाल दिया, मानो मप्र में सरकार ना हुई, बनिए की दुकान हो गई। लावारिस हो गए इन 1214 प्रगणकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िए इनका यह खुलाखत:—

प्रति,
मा.श्री शिवराज सिंह चौहान जी
मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश शासन

मा.श्री जयन्त मलैया
मंत्री,योजना आर्थिक एव् संख्याकी विभाग

प्रतिलिपि:— 
संपादक महोदय
भोपाल समाचार डॉट कॉम 

विषय – आर्थिक एवं सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा MP Online लिखित/ऑनलाइन परीक्षा से 1214 अभ्यर्थी चयनित किये गए जिला स्तर पर पदस्थ प्रगणकों के सेवाकाल बदाये जाने बावत !

महोदय
उपरोक्त विषय में लेख है कि आर्थिक एवं सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा MP Onlline लिखित/ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से हमें 1214 अभ्यर्थी को चयनित कर प्रत्येक जिले में प्रगणक पद पर पदस्थ किया गया था और दिनांक 31/03/2015 को हमारी सेवा समाप्त करके हमारे भविष्य के साथ विभाग द्वारा खिलवाडा किया गया है।

1 – श्रीमान जी हमें आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा MP Online लिखित/ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से 1214 अभ्यर्थी चयनित कर प्रत्येक जिले में प्रगणक पद पर पदस्थ किया गया था !

2- श्रीमान जी उक्त MP Online लिखित/ऑनलाइन परीक्षा 1214 अभ्यर्थी में सभी वर्गों (SC/ST/OBC/GEN) के अभ्यर्थी का चयन हुआ है और आज सभी वर्गों के अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे है !

3- श्रीमान जी आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रगणक पद पर पदस्थ 1214 प्रगणकों कि सेवा दिनाक 31/03/2015 को समाप्त करके हमारे भविष्य के साथ विभाग द्वारा खिलवाडा किया गया है, जिससे हमारे घर परिवार बाल बच्चे एव् जीविका अदि प्रभवित हो रहे है !
4- श्रीमान जी हम सभी 1214 अभ्यर्थी दूसरी नौकरिया/कार्य को छोड़कर प्रगणक पद पर नियुक्त हुये थे अब वे पूर्ण रूप से समाप्त हो गए है चुकि आशा थी कि सरकार/विभाग द्वारा हमारे साथ न्याय किया जायेगा!

5- श्रीमान जी आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हमारी सेवाए 31/03/2015 को समाप्त कर उसी कार्य के लिए विभाग द्वारा 6603 अन्य कर्मचारियों की MP Online लिखित/ऑनलाइन परीक्षा से भर्ती कर ली गई है।

6- श्रीमान जी 1214 प्रगणक पद पर पदस्थ प्रगणकों के सेवाकार्यकाल में वृद्धि कि जाये और नियमितीकरण कि कार्यवाही सुनिश्चित कि जावे !

7 – श्रीमान जी आज दिनांक तक विभाग ने हमारे द्वारा किये गए कार्य का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हम सभी आर्थिक परेशनियों में है। अतिशीघ्र मानदेय प्रदान करने की कृपा करे।

8. श्रीमान जी आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रगणक पद पर पदस्थ 1214 प्रगणकों कि सेवा दिनाक 31/03/2015 को समाप्त करके हम को एव् हमारे घर परिवार बाल बच्चे एव् जीविका को प्रत्क्ष अप्रत्क्ष रूप प्रभवित किया है हम और हमारे घर परिवार बाल बच्चे सभी इस बिषय पर काफी चिंतित है !

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आप हम लोगो के भविष्य के साथ खिलवाडा नहीं होने देगे और हमारी मांगो पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर न्याय दिलाएगे, एव् प्रगणक पद पर पदस्थ प्रगणकों के मानदेय एव् भत्ता को बढायें जावे जिससे हम अपने घरपरिवार/बाल बच्चो का भरण पोषण भलीभांति कर सके !

पुनः इसी आशा और विश्वास से हम प्रगणक पद पर पदस्थ प्रगणकों कि ओर से सादर निवेदन कर आवेदन पत्र श्रीमान जी को ज्ञापित करते है !
स्थान –
दिनाक –
निवेदक
समस्त प्रगणक
जिला योजना एव् सांखियकी विभाग
मध्यप्रदेश
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!