भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने मंडल की पूर्व चेयरपर्सन रंजना चौधरी को तलब किया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि चौधरी कब एसटीएफ मुख्यालय पहुंचेंगी। गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले की निगरानी कर रही एसआईटी ने चौधरी के खिलाफ प्रीपीजी-2012 में हुए फर्जीवाड़े में आरोपी बनाने के निर्देश दिए हैं। चौधरी वर्तमान में हैदराबाद में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) की सदस्य हैं।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने चौधरी को मोबाइल कर एसटीएफ मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। चौधरी ने एसटीएफ से कहा है कि वे जल्द ही सूचित कर देंगी कि वे कब उपस्थित होंगी। इसके पहले पिछले साल एसटीएफ ने चौधरी के बयान दर्ज किए थे। चौधरी ने एसटीएफ मुख्यालय आने से इनकार कर दिया था जिसके बाद व्यापमं के दफ्तर में उनके बयान दर्ज किए थे। एसआईटी ने करीब डेढ़ महीने पहले एसटीएफ को चौधरी को आरोपी बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन एसटीएफ ने चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद एसआईटी ने जबलपुर हाईकोर्ट को इसकी सूचना दे दी थी। जबलपुर हाईकोर्ट ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए एसटीएफ से चौधरी को आरोपी नहीं बनाने का कारण पूछा था।
5 मई को होनी है सुनवाई
इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 5 मई को होगी। इसके पहले एसटीएफ के एडीजी सुधीर शाही एसआईटी के चेयरमैन जस्टिस चंद्रेश भूषण के साथ बैठकर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। इसके बाद एसआईटी और एसटीएफ अलग-अलग रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। इसके बाद हाईकोर्ट 5 मई को सुनवाई के दौरान मामले में अगली कार्रवाई के लिए निर्णय देगी।
