भोपाल। रातीबड़ के पास बाइक दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई बताया जाता है कि मृतक बीई इंजीनियरिंग का छात्र था। मृतक अपने चाचा के साथ रहता था। वह चाचा के साथ रह कर बीई इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा था।
रातीबड़ पुलिस ने बताया कि रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक सिवेन्द्र प्रताप सिंह (22) पिता आनंद प्रताप सिंह की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक सिवेन्द्र अपने चाचा के यहां रह कर आईईएस कॉलेज के बीई मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था। वह बीई अंतिम ईयर का छात्र था मृतक के चाचा 7 बी बटालियन में कॉन्स्टेबल है।
मृतक सिवेंद्र प्रताप रीवा के जवा का रहने वाला था। वह देर शाम रातीबड़ से अपने दोस्त से मिलने भोपाल स्थित पूजा कॉलोनी जा रहा था । इसी बीच रास्ते में एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिसे वह बीच रोड़ पर जा गिरा तभी एक तेज गति से जा रहा टाटा 407 मिनी ट्रक ने सिवेंद्र पर चढ़ गया और सिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सिवेंद्र को टक्कर मारने वाले बाइक सवार भी मौके से फरार हो गये और मिनी ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतक के पिता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर है वह बालाघाट में पदस्थ है। फिलहाल आरोपियों अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। रातीबड़ पुलिस जांच में जुटी है।