ABVP और NSUI के मुकाबले AAP की स्टूडेंट विंग CYSS

इंदौर। आम आदमी पार्टी (आप) भी अब छात्र राजनीति के मैदान में कूद रही है। शहर में पार्टी की छात्र ईकाई का गठन हो चुका है। आप के छात्र संगठन को छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवायएसएस) का नाम दिया गया है। फेसबुक, ट्विटर से बाहर निकलकर छात्र इकाई ने कैंपस में उतरकर कांग्रेस, भाजपा के छात्र संगठनों को टक्कर देने का मन बना लिया है। नए सत्र से कॉलेजों में सघन सदस्यता अभियान के साथ कैंपस में आमद दर्ज कराने का ऐलान भी कर दिया है।

सितंबर 2014 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के इस छात्र संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर गठन हुआ था। दो महीने पहले इंदौर में भी छात्र युवा संघर्ष समिति के नाम से आप से जुड़े छात्रों ने काम शुरू कर दिया। छात्रों से जुड़े दो मुद्दों को जिला प्रशासन की जनसुनवाई में ले जाने के बाद अब नए सत्र से छात्र संगठन के विस्तार की योजना तैयार है। आप का दावा है कि पार्टी से जुड़े 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स सीवाएसएस से जुड़ चुके हैं। नए सत्र से शहर के तमाम कॉलेजों में सदस्यता अभियान शुरू होगा।

जाएंगे कैंपस में
सीवायएसएस के इंदौर ईकाई के समन्वयक निशांत गंगवानी के मुताबिक आप से पहले जुड़ चुके करीब 400 स्टूडेंट सीवायएसएस से जुड़ चुके हैं। होलकर कॉलेज और प्रेस्टिज कॉलेज की छात्र समस्या लेकर हम लोग कलेक्टर तक जा चुके हैं। हर महीने के पहले रविवार को आप पार्टी के कार्यालय पर हमारी समीक्षा बैठक भी होती है। नए सत्र से हम यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे। इससे पहले सीईटी काउंसलिंग के दौरान भी छात्रों की मदद के लिए सीवायएसएस यूनिवर्सिटी में अपनी हेल्प डेस्क लगाएगा।

प्रदेश प्रभारी का इंतजार
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी हेमंत जोशी के मुताबिक आप से जुड़े छात्र सीवायएसएस के तहत काम कर रहे हैं। हालांकि अभी औपचारिक रूप से पद और जिम्मेदारियों का बंटवारा नहीं हुआ है। हमारी कोशिश है कि युवा आप की विचारधारा से जुड़ें। आप के मप्र प्रभारी सोमदत्त 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। छात्र संगठन के गठन पर उनसे निर्देश लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!