जबलपुर। आरपीएफ ने अभियान चलाकर पूरी रात गाड़ियों में जांच की और महिला कोच में सफर करते 90 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
एक दर्जन अवैध वेंडर भी पकड़ाए
आरपीएफ के जवानों ने अभियान के तहत महिला कोच में सवार 90 पुरुष यात्रियों के अलावा 12 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया। ट्रेनों की जांच के दौरान एक मामला चेन पुलिंग का भी बनाया। वहीं स्टेशन परिसर में गलत जगह वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ 10 नो पार्किंग के मामले भी बनाए।
इन गाड़ियों की जांच
आरपीएफ ने स्टेशन में इलाहाबाद से आकर मुंबई की ओर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की जांच की। इनमें महानगरी, राजेन्द्रनगर, गोदान, गोरखपुर, गुवाहाटी,ताप्तीगंगा, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि गाड़ियां शामिल रहीं।
