भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं का परिणाम रविवार शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट मंडल की वेबसाइट के अलावा आईवीआरएस और एसएमएस नंबरों से भी रिजल्ट पता किया जा सकेगा।
माशिमं ने 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रदेश में 3369 परीक्षा केंद्रों पर कराई थी। इसमें 7,73,590 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मंडल के सचिव शशांक मिश्र ने बताया कि स्कूल शिक्षामंत्री पारसचंद्र जैन और राज्यमंत्री दीपक जोशी रिजल्ट ओपन करेंगे। मंडल की अध्यक्ष सुरंजना रे भी उपस्थित रहेंगी। वहीं हाईस्कूल का रिजल्ट भी जल्द आने की उम्मीद है।