सतना। योगेश होटल के मालिक सागर मोंगिया पिता जितेन्द्र मोंगिया के साथ 13 अप्रैल की रात 20 मिनिट तक मारपीट करने के मामले में एडीशनल एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेण्ड कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से व्यवसाय जगत में अपनी कामयाबी पर संतोष है लेकिन इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
घटना 13 अप्रैल को आधीरात के वक्त हुई। कुछ पुलिसवालों ने सागर को करीब 20 मिनट तक बुरी तरह पीटा। उनकी यह हरकत सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सागर मोंगिया का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया था। इसके बाद उसे बिड़ला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कर दिया गया था। इस घटना के विरोध में डिस्ट्रिक होटल एसोसिऐशन सतना द्वारा कल एडीशनल एसपी अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने व्यवसाइयों को उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया था। बताया गया है कि अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा मारपीट करने के आरोप में सिटी कोतवाली के आरक्षक प्रदीप लढिया व जगदीश मीणा को सस्पेण्ड कर दिया गया है। जबकि व्यवसायी सागर मोंगिया व गनमैन के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 506, 34 के तहत दर्ज प्रकरण की जांच की जा रही है।
