
नईदिल्ली। मोदी से मुकाबला करने के लिए जनता परिवार के छह दलों ने मिलकर नई पार्टी बना ली है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को इस नई पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। वही संसदीय दल के नेता भी होंगे। कुछ समय पहले भारत में एक आंदोलन के बाद एक नया राजनैतिक दल पैदा हुआ था। इस बार मजबूरियों के कारण एक नई पार्टी का गठन हो गया।
बुधवार को हुई बैठक के बाद शरद यादव ने नए दल का ऐलान किया। यादव ने बताया कि एक कमिटी बनाई गई है जो नई पार्टी के नाम, झंडे और चुनाव चिन्ह पर फैसला लेगी। इस कमिटी में शरद यादव, लालू यादव, एचडी देवेगौड़ा, कमल मोरारका, रामगोपाल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे।
जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, आईएनएलडी, समाजवादी पार्टी और समाजवादी जनता पार्टी ने मिलकर यह नई पार्टी बनाई है। इस ऐलान पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कमिटी मिलकर पार्टी के औपचारिक पहलुओं पर विचार करेगी और फिर मुलायम सिंह यादव से विमर्श के बाद ऐलान किया जाएगा।